डिग्री कॉलेज ऑफ़ डिस्टेंस एजुकेशन बिहार सरकार के अधीनस्थ हेल्प में फाउंडेशन के अनुषंगी संस्था के रूप में एक पंजीकृत तथा मान्यता प्राप्त संस्थान है, जो वर्ष २००३ से दूरस्थ शिक्षा एवं नियमित शिक्षा प्रणाली माध्यम में छात्रों के नामांकन ,शिक्षण,प्रशिक्षण हेतू कार्यरत है संस्था के सहायक संस्थान बिहार की राजधानी पटना से 500 किलोमीटर की दूरी पर मध्य प्रदेश के सतना जिले के मैहर ब्लाक में शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय(B.Ed College) , बिधि महाविद्यालय (Law College), दूरस्थ शिक्षा महाविद्यालय (Distance Learning College), औद्योगिक प्रशिक्षण महाविद्यालय (I.T.I.College) संचालित हैं
संस्था का मूल उद्देश्य समाज के सभी हिस्सों को उच्च शिक्षा की सुबिधा प्रदान करना एवं सभी इछुक लोगों को बिभिन्न स्तरों के उच्च गुणवत्तापरक,नवीन व आवश्यकतानुसार पाठ्यक्रम सुबिधा प्रदान करना ओपन एवं डिस्टेंस लर्निंग के माध्यम से शिक्षा के स्तर को प्रोमोट,कोऑर्डनेट एवं रेग्युलेट करना है | कुल 10 एकड़ के हरित परिसर में लगभग 750 छात्र एवं छात्राएं नियमित प्रशिक्षण का लाभ ले रहे हैं
सभी संचालित पाठ्यक्रम श्रेणी अनुसार यु.जी.सी ( U.G.C.) एन.सी.टी.इ.(N.C.T.E. NEW DELHI), बी.सीआई.(B.C.I.)एन.सी.भी.टी.(N.C.V.T.) डी.ई.बी (D.E.B.) से प्रमाणित हैं
